Home » छत्तीसगढ़ : आधार पंजीयन कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लें… आपके जिले में यहां बनाया गया है पंजीयन केंद्र
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

छत्तीसगढ़ : आधार पंजीयन कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लें… आपके जिले में यहां बनाया गया है पंजीयन केंद्र

मोहला जिले में आधार पंजीयन से छूटे हुए नागरिकों से आधार पंजीयन कराने अपील किया गया है। आधार पंजीयन केवल एक पंजीयन पत्र ही नहीं है, साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए मान्यता पत्र भी है। जिले के आधार पंजीयन से वंचित नागरिकों से अपील किया गया कि अपने निर्धारित आधार पंजीयन सेंटर में पहुंचकर अनिवार्य रूप से आधार पंजीयन कराएं। पंजीयन के लिए मोहला में कलेक्ट्रेट परिसर लोक सेवा केंद्र में आधार पंजीयन सेंटर बनाया गया है। इसी प्रकार मानपुर में तहसील कार्यालय एवं पंचायत भवन में आधार पंजीयन केंद्र बनाया गया है। अंबागढ़ चौकी में तहसील कार्यालय एवं बांधाबाजार पुराना पटवारी कार्यालय में आधार पंजीयन केंद्र बनाया गया है। इसी तरह पता सुधार एवं मोबाइल नंबर अपडेशन के लिए अंबागढ़ चौकी में मुरेटीटोला एवं कोटरा में सेंटर बनाया गया है। इसी तरह माननपुर में सीतागांव बस स्टैंड में आधार सेंटर बनाया गया है। जिले के नागरिकों से अपील किया गया है। कि वह निर्धारित आधार पंजीयन केंद्र में पहुंचकर इस आवश्यक दस्तावेज को बनाकर शासन को भी ना योजनाओं का लाभ ले सकते है।

Advertisement

Advertisement