Home » Jio लाया 999 रुपये का फोन Jio Bharat V2… देखें खासियत
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से व्यापार

Jio लाया 999 रुपये का फोन Jio Bharat V2… देखें खासियत

Reliance Jio ने भारत में सस्ता 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। बता दें कि नए ‘Jio Bharat V2’ की कीमत मात्र 999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी। 999 रुपये के इस फोन का मंथली प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए केवल 123 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 14GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे। इसके सालाना प्लान की कीमत 1234 रुपये है।
जियो ने फोन के साथ ‘जियो भारत प्लेटफॉर्म’ भी लॉन्च किया है, जो कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, यानी इसे कोई भी कंपनी यूज कर सकेंगी। इस प्लेटफॉर्म पर अन्य कंपनियों भी सस्ते 4G लॉन्च कर पाएगी। जियो का कहना है कि इससे भारत तो 2G मुक्त बनाया जा सकेगा और 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G में लाने में मदद मिलेगा। कॉर्बन ने इस प्लेटफॉर्म का उपयोग शुरु भी कर दिया है। विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 2G फीचर फोन की जगह जल्द ही 4G भारत सीरीज के मोबाइल ले लेंगे।
Jio Bharat V2 में क्या है खास
कंपनी का कहना है कि जियो भारत V2 4G फोन है और यह पूरी तरह से भारत में बना है। इसका वजन मात्र 71 ग्राम है। इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। मोबाइल में 4.5 सेंमी की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है।

Advertisement

Advertisement