Home » इसांनियत को भी संक्रमित कर रहा कोरोना वायरस…!, सड़क हादसे में घायल को नहीं छू रहा था कोई, तभी गुजरा विधायक का काफिला और…
Breaking देश

इसांनियत को भी संक्रमित कर रहा कोरोना वायरस…!, सड़क हादसे में घायल को नहीं छू रहा था कोई, तभी गुजरा विधायक का काफिला और…

गुंटूर। लगता है कोरोना वायरस अब इंसानियत को भी संक्रमित कर रहा…! तभी तो सड़क हादसे में घायल एक युवक सड़क पर ही पड़ा रहा। हद तो तब हो गई जब उसे हाथ लगाने को कोई भी तैयार नहीं था, यहां तक कोई डॉक्टर भी। उसी वक्त इसी सड़क से महिला विधायक का काफिला गुजरा, इस महिला विधायक ने जो स्वयं डॉक्टर है ने युवक का प्राथमिक उपचार किया।

हुआ यूं कि एक युवक गुंटूर से अपनी बाइक पर पिडुगुराला जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी। वह गिर पड़ा और उसे काफी चोटें भी आईं। काफी देर तक सड़क पर गिरे रहने के बावजूद किसी भी राहगीर ने उसकी मदद नहीं की। लोग कोरोना वायरस के डर से उस शख्स के पास जाने से कतरा रहे थे। उसी बीच आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी की विधायक श्रीदेवी अपने काफिले के साथ उधर से गुजर रही थीं। उन्होंने सड़क पर घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़े उस शख्स को देखा। जिसके बाद विधायक ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। तुरंत उस शख्स की दवा पट्टी की. और उसे प्राथमिक उपचार दिया। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement