बेमेतरा जिले के चिचोली गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। चारों को गंभीर हालत में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के चिचोली ग्राम में रहने वाले वीरेंद्र यादव के परिवार के 4 लोगों ने शुक्रवार रात को जहर खा लिया। जिसके चलते सभी की हालत बिगड़ गई। तबीयत खराब होता देखकर परिवार के लोग सभी को लेकर भाटापारा के निजी अस्पताल आए। चारों को तुरंत यहां भर्ती कर लिया गया। सभी की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बहू का गर्भपात हो जाने को लेकर ससुर ने मायके वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी थी। जिसके डर से चारों ने जहर खा लिया। मामला नांदघाट थाना क्षेत्र का है।