Home » 5 स्कूल बसों से वसूला गया जुर्माना, परिवहन विभाग की कार्यवाही
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

5 स्कूल बसों से वसूला गया जुर्माना, परिवहन विभाग की कार्यवाही

कवर्धा. कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार स्कूल, यात्री बसों का परमिट क्षमता से अधिक बैठने और फिटनेस संबंधी जांच लगतार किया जा रहा है। 05 जुलाई को जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू, आरसी कुंजाम परिवहन निरीक्षक और टीम द्वारा स्कूल बसों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू  ने बताया की निरीक्षण के दौरान 5 स्कूल बस पर 31 हजार 300 रुपए की क्षमता से अधिक बच्चो को बैठाने, प्राइवेट वाहन को चलाने और नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही किया गया।

Advertisement

Advertisement