Home » VIDEO : लोकल ट्रेन में एक-दूसरे को चप्पल से दनादन पीटने लगी महिलाएं…
देश

VIDEO : लोकल ट्रेन में एक-दूसरे को चप्पल से दनादन पीटने लगी महिलाएं…

बीते कुछ महीनों में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए हैं. कभी कपल के किस करने का तो कभी लड़कियों के डांस करने वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसे यूजर्स ने अश्लील बताया. इन दिनों कलकत्ता लोकल ट्रेन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रही हैं. अक्सर आपने गली-मोहल्लों में या फिर सड़कों पर किसी बात को लेकर दो महिलाओं के बीच लड़ाई देखी होगी. कई बार तो महिलाओं का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि सड़कों पर ही हाथापाई शुरू हो जाती है. कई बार तो ऐसे हालात बन गए हैं कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा है.
महिलाओं ने एक दूसरे पर बरसाए चप्पल- Video


कोलकाता लोकल ट्रेन में महिलाओं के झगड़े का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में महिलाएं जिस तरह से एक दूसरे पर दनादन चप्पलें बरसा रहीं हैं, ये देखखर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पहले तो दो महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू होता है, जिसमें एक महिला दूसरे को चप्पल से मार रही है और दूसरी महिला उस पर थप्पड़ बरसा रही हैं.
तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. अचानक भीड़ में से ग्रीन ड्रेस पहनी महिला ने चप्पल मारने वाली महिला को पकड़ कर कई थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान चप्पल चलाने वाली महिला के साथ एक लड़की नजर आ रही है, उन्हें भी थप्पड़ रसीदे गए. यह महिला इतने पर ही नहीं रुकी. उन्होंने चप्पल चलाने वाली महिला को सीट पर बैठाकर उस पर मुक्के से भी वार किया. इस दौरान वहां और भी कई महिलाएं थीं, जो इस लड़ाई का बीच बचाव करती नजर आ रही हैं.
पीछे खड़ी महिला पर भी चला दी चप्पल
महिलाओं के बीच की ये लड़ाई चलती ट्रेन में हुई है, जिसमें सिर्फ महिलाएं नजर आ रही हैं. वहां मौजूद कुछ लड़कियां इस झगड़े का वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. वहां मौजूद बाकी महिलाओं के बीच बचाव के बाद ये झगड़ा शांत होता नजर आने लगता है. तभी वहां पीले ड्रेस में खड़ी महिला मोबाइल से वीडियो बना रही होती है, उसे भी वो महिला चप्पल से मारने लगती है. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement