Home » BIG BREAKING यमुना की बाढ़ का कहर… पानी-पानी हुई राजधानी…लालकिला पर्यटकों के लिए बंद… राजघाट में भी भरा पानी…16 तक स्कूल-कॉलेज बंद
Breaking एक्सक्लूसीव देश राज्यों से

BIG BREAKING यमुना की बाढ़ का कहर… पानी-पानी हुई राजधानी…लालकिला पर्यटकों के लिए बंद… राजघाट में भी भरा पानी…16 तक स्कूल-कॉलेज बंद

यमुना का जलस्तर भले ही कम हो रहा हो लेकिन दिल्ली में सैलाब का संकट अब भी बरकरार है. यमुना नदी अब भी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में राजधानी के कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं. आईटीओ के पास पानी भर चुका है. नदी के किनारे की बस्तियों से आगे बढ़कर पानी लाल किला और रिंग रोड तक पहुंच गया. इसी के चलते आज लाल किले में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली में सभी स्कूलों को 16 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एलजी विनय सक्सेना से फोन पर बात की है.
बताया जा रहा है कि यमुना के जलस्तर में 17 सेंटीमीटर की गिरावट आई है. हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाके (जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी) और एनसीआर (गुरुग्राम), गोहाना, सोनीपत में हल्की बारिश की संभावना जताई है. माना जा रहा है कि अगर इन इलाकों में बारिश हुई, तो दिल्लीवासियों की परेशानी और बढ़ सकती है.

Advertisement

Advertisement