Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : स्टॉपडेम में डूबे दो युवकों का मिला शव… मोटरसाइकिल धोने गए थे… पैर फिसलने से हुआ हादसा…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : स्टॉपडेम में डूबे दो युवकों का मिला शव… मोटरसाइकिल धोने गए थे… पैर फिसलने से हुआ हादसा…

दुर्ग जिले के तांदुला नदी पर बने आमटी स्टॉप डेम में डूबे दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला। दोनों युवक मोटरसाइकिल को धोने के लिए आमटी स्टॉप डेम पर गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से नदी में डूबे गए थे। मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को अंडा के रहने वाले मृतक पिता सनत ठाकुर (29 साल) और शिवम पिता विक्की सोनी (19 साल) अपने दोस्तों के साथ अंडा से कुछ दूर विनायकपुर के पास तांदुला नदी पर बने आमटी स्टॉप डैम गए थे। चुम्मन ने अपनी बाइक को धोने के लिए स्टॉप डैम पर चढ़ाकर शिवम के साथ धो रहा था। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों बाइक के साथ नदी के तेज बहाव में चले गए. दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला. आसपास मौजूद लोगों ने अंडा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन के लिए बुलाया गया।

Advertisement

Advertisement