Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : अब होगी जमकर बारिश… रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए अलर्ट…18 से पूरे प्रदेश में बरसेंगे बादल…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : अब होगी जमकर बारिश… रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए अलर्ट…18 से पूरे प्रदेश में बरसेंगे बादल…

छत्तीसगढ़ में मानसून के एक्टिव होने के बाद बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से पूरे प्रदेश में मानसूनी हलचल बढ़ जाएगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंगेली, मोहला-मानपुर, कांकेर, गरियाबांद, बलौदाबाजार और बालोद समेत प्रदेश के कई जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक, निम्न दाब का क्षेत्र उड़ीसा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का एक चक्रवात 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टनगंज, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। प्रदेश में आज अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना है । प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से बिलासपुर संभाग के जिले और उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले में रहने की सम्भावना है।

Advertisement

Advertisement