रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्रदृष्टा डॉ खूबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के फूल चौक स्थित डॉ खूबचंद बघेल व्यवसायिक परिसर नवीन मार्केट में आयोजित जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
परिसर में स्थापित डॉ खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी। इसी कड़ी में श्री भोला कुर्मी क्षत्रिय छात्रालय एवं धर्मशाला ट्रस्ट रायपुर के अध्यक्ष इंजी. मनोज वर्मा ने श्री बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वजातिगण उपस्थित रहे।