रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा दुर्ग जिला ईकाई की बैठक आज 20 जुलाई को दोपहर तीन बजे से ग्राम कोलिहापुरी रियल 36 फोर्ट में आयोजित की गई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने एवं संगठनात्मक मजबूती एवं विस्तार संबंधी चर्चा की गई।
इस बैठक में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा दुर्ग जिलाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, इंजी. मनोज वर्मा, विजय वर्मा, कमलनारायण चंद्राकर, चंद्रिका चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, चंद्रशेखर वर्मा, योगिता चंद्राकर, मीना चंद्राकर, लता चंद्राकर, मंजू चंद्राकर, सरोज चंद्राकर, शारदा चंद्राकर, पुष्पा चंद्राकर, प्रतिमा चंद्राकर, रमा चंद्राकर, भुवनेश्वर लाल वर्मा, हीरामणी वर्मा, अरूण वर्मा, मनोज चंद्राकर, योगेश चंद्राकर, डॉ. नंदकुमार चंद्राकर, कामता प्रसाद चंद्राकर, देवेन्द्र कुमार (मालू) चंद्राकर, तीर्थकमल चंद्राकर, प्रीति चंद्राकर, ज्योति देशमुख, पद्मा वर्मा, उषा चंद्राकर, मनीष कुमार चंद्राकर, बलदाउ चंद्राकर, मुकेश देशमुख, किशोर कुमार दिल्लीवार, मोहनलाल बहेरिया सहित बड़ी संख्या में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।