Home » BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ : सेल्फ बटन दबाते ही स्कूटी में लगी आग… धू-धू कर जल गई पूरी गाड़ी… पेट्रोल पंप में हुआ ये हादसा…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ : सेल्फ बटन दबाते ही स्कूटी में लगी आग… धू-धू कर जल गई पूरी गाड़ी… पेट्रोल पंप में हुआ ये हादसा…

दुर्ग में एक शख्स ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद उसे जैसे ही चालू किया, उसमें आग लग गई। सेल्फ का बटन दबाने के बाद गाड़ी जलने लग गई। इस पर शख्स ने गाड़ी को छोड़ दिया और वहां से भाग निकला। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। घटना सोमवार शाम 7 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। शहर के पटेल चौक स्थित पेट्रोल पंप में एक स्कूटी चालक पेट्रोल डलाने पहुंचा था। उसने पेट्रोल डलवाकर स्कूटी को आगे खड़ा किया। पेट्रोल का पैसा देने के बाद उसने जैसे ही सेल्फ मारा, इंजन में आग लग गई। आग देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागा। आग लगने की घटना पेट्रोल पंप के अंदर हुई, इससे बड़ी अनहोनी की आशंका से वहां काम कर रहे कर्मचारी सहम गए। इसके बाद पेट्रोल पंप का पूरा स्टाफ गाड़ी की आग को बुझाने के लिए भागा। किसी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने बाल्टी में रखी रेत को डाला। इसके बाद भी आग नहीं बुझी। फिर लोगों ने पाइप लगाकर पानी डाला, तब जाकर आग बुझी। बताया जा रहा है जब तक आग बुझी, स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी। यह स्कूटी होंडा कंपनी की थी। जिसका नाम एवीएटर है।

Advertisement

Advertisement