Home » मानक लाल ऑचला बनेगा आत्मनिर्भर, संसदीय सचिव ने सौंपा पैसेन्जर वाहन की चाबी
छत्तीसगढ़ राज्यों से

मानक लाल ऑचला बनेगा आत्मनिर्भर, संसदीय सचिव ने सौंपा पैसेन्जर वाहन की चाबी

कांकेर। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम मदले निवासी मानकलाल ऑचला पिता चैतराम आत्मनिर्भर बनेगा। उन्हें शासन द्वारा आसान किश्तों में ऋण स्वीकृत कर पैसेन्जर व्हीकल प्रदान किया गया है, जिसकी चाबी संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी ने आज उन्हें सौंपा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी सुरेश वर्मा, सुनील गोस्वामी और मनोज जैन भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मानकलाल ऑचला को जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित स्वरोजगार योजना अंतर्गत पैसेन्जर व्हीकल के लिए 06 लाख 08 हजार 500 रूपये का ऋण स्वीकृत किया जाकर टाटा मैजिक प्रदान किया गया है, जिसमें हितग्राही का 30 हजार 425 रूपये का अंशदान भी शामिल है। ऋण की अदायगी 60 किश्त (पांच वर्ष) में प्रतिमाह किया जाएगा।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement