Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : गेट छूते ही करंट की चपेट में आए दादा-पोते…दोनों की मौत…
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : गेट छूते ही करंट की चपेट में आए दादा-पोते…दोनों की मौत…

demo pic

महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम खुर्सीपार में करंट लगने से दादा और पोते की मौत हो गई। बुजुर्ग फार्म हाउस में काम खत्म करने के बाद अपने घर लौटने वाला था, लेकिन लोहे की गेट में फैले करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश कर रहे पोते की जान भी करंट लगने से चली गई। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है। कोमाखान थाना प्रभारी आरएस पटेल ने बताया कि गिरधारी लाल पाड़े (70 वर्ष) ग्राम खुर्सीपार स्थित एक फार्म हाउस में काम करता था। बुधवार को भी उसने रोज की तरह काम किया और फिर घर के लिए निकलने लगा। गिरधारी ने जैसे ही फार्म हाउस की मेन गेट को खोलने के लिए छुआ, वो उसमें फैले करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इधर अपने दादा को गिरा हुआ देखकर उसका पोता डिगेश (15 वर्ष) दौड़कर वहां पहुंचा, लेकिन उसका हाथ भी लोहे की गेट के संपर्क में आया और वो भी करंट लगने के बाद जमीन पर गिर पड़ा।

Advertisement

Advertisement