जशपुर. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण के फलस्वरूप प्रशासनिक दृष्टिकोण से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए किया है। कार्य विभाजन अनुसार जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा को जिला योजना एवं सांख्यिकी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, रेशम विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, स्किल डेवलपमेंट, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति विकास, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, खादी ग्रामोद्योग, सरगुजा उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण से संबंधित कार्यों के नोडल एवं अंत्याव्यवसायी निगम कार्य का दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर को दाण्डिक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अपर कलेक्टर (राजस्व), राजस्व अनुविभाग जशपुर, कुनकुरी, फरसाबहार, पत्थलगांव एवं बगीचा के राजस्व अधिकारियों के द्वारा भू- राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत् पारित आदेशों के विरूद्ध प्रस्तुत पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण। 170 (ख) छोड़कर, पंचायत राज अधिनियम से संबंधित मामले, नजूल पट्टो का नवीनीकरण व नजूल शाखा के ऐसे प्रकरण व नस्तियों में जिसमें कलेक्टर के आदेश अनिवार्य न हो अपर कलेक्टर के रूप में अंतिम निराकरण। कृषि खातों की अधिकतम जोत सीमा अधिनियम से संबंधित मामलो का अंतिम रूप से निराकरण। प्रथम अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार, प्रभारी अधिकारी लाइसेंस शाखा, सांख्य लिपिक, अनुज्ञप्ति एवं पासपोर्ट शाखा, न्यायिक एवं व्यवहारवाद शाखा, विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारी, जिला अभियोजन एवं जुडिशियल, अध्यक्ष, जिला स्तरीय जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र का सत्यापन, शपथ पत्र, निवास, जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र का सत्यापन, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा प्रश्नों का उत्तर समय अवधि में तैयार कर प्रेषण कार्य, आयुक्त, शासन को भेजे जाने वाले जानकारी तैयार करना न्यायालय कलेक्टर (वाचक) शाखा, राजस्व मोहर्रिर शाखा, राष्ट्रीय राज्य अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग, महिला मानव अधिकार आयोग व अन्य आयोगों के संबंध में प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों के उत्तर जानकारी समय-सीमा के भीतर तैयार कर प्रेषण कार्य, अधीक्षक शाख, सहायक अधीक्षक, आडिट शाखा, आवक-जावक शाखा, राजस्व अभिलेख कोष्ठगार शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार शाख, आंग्ल अभिलेख कोष्ठ, प्रभारी अधिकारी जिला भंडार, उद्योग विभाग, सहकारी संस्थाएं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति शाखा, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक स्वास्थ्य, यांत्रिक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एम. एस. जी.एस.वाई., पी.एम. जी.एस.वाई., एन.एच., एन.एच.ए.आई., विभागीय जांच शाखा, सूचना प्रौद्योगिकी, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, जिला पंजीयक, जिला रोजगार, ग्राम-नगर निवेश, एटीएम, बैंकिंग, खनिज शाखा, विविध, डाक मार्किंग का कार्य, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य सौंपे गए हैं।
अपर कलेक्टर श्री रामप्रसाद चौहान को प्रभारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य व स्थानीय निर्वाचन, जल उपभोक्ता एवं सिंचाई प्रबंधन समिति निर्वाचन शाखा, मंडी निर्वाचन शाखा, सामान्य च स्थानीय निर्वाचन के आहरण एवं संवितरण अधिकारी, जनगणना शाखा, विविध एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्री तुलसीदास मरकाम को प्रभारी अधिकारी राजस्व लेखापाल शाखा, अनुपयोगी(डेड स्टाक, जो 10,000.00 रू. तक की कीमत का हो) चोरी हुए 2,000.00 रू. तक के सामाग्री का अपलेखन करने का अधिकार एवं वित्तीय संहिता के नियम 100 के अंतर्गत 5,000.00 रू. तक की आवर्ती व्यय की स्वीकृति के अधिकार, लेखा शाखा, शासन के नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप विद्युत, टेलीफोन, पी.ओ.एल., देयकों, शासकीय वाहनों के मरम्मत, टायर-ट्यूब एवं बैटरी क्रय की स्वीकृति एवं अन्य कार्यालयीन व्यय की स्वीकृति से संबंधित नस्ती, प्रपत्र एवं लेखन सामाग्री एवं लायब्रेरी शाखा, जिला सत्कार अधिकारी, सत्कार शाखा के कार्यों का पर्यवेक्षण, जिला नाजिर शाखा (आहरण एवं संवितरण)
विडियो कॉन्फेसिंग, सार्वजनिक ट्रस्ट मॉनिटरिंग, वक्फ सम्पति, दवेस्थल, धर्मस्व एवं पुनर्वास, किराया ऑचित्स निर्धारण, रेन्ट कंट्रोलर, आपदा प्रबंधन एवं राहत शाखा, सिंचाई, क्रेडा, हाऊसिंग बोर्ड, विद्युत विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण शाखा, नगरीय निकायों से संबंधित न्यायालयीन प्रकारण
रोस्टर के अनुसार जिला कार्यालय के शाखाओं, सभी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालयों एवं जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालयों, कोषालय एवं उप कोषालय का निरीक्षण। श्रम विभाग, बंधक श्रमिक, श्रम उन्मूलन, वरिष्ठ लिपिक शाखा, अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा, अल्प बचत शाखा, जिला जनसूचना शाखा, अल्प संख्यक कल्याण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, सिटीजनचार्टर, सिटीजन हेल्प लाईन नगर सेना, अल्प संख्यक कल्याण, जवाहर नवोदय विद्यालय, पर्यटन शाखा, विविध एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य। तथा डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम जशपुर श्री प्रशांत कुमार कुशवाहा को प्रभारी अधिकारी खनिज न्यास (डीएमएफ), स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग स्थापना-1, स्थापना-2 शाखा, उप जिलाध्यक्ष, राजस्व अधिकारियों, अधीक्षक, भू-अभि., तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्यूटी, आंशिक अंतिम विकर्षण, विभागीय भविष्य निधि खातो में जमा राशि की स्वीकृति, भुगतान आदि। जिला कार्यालय के समस्त शाखाओं के सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश की स्वीकृति। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के यात्रा, अवकाश वेतनवृद्धि, अग्रिम प्रकरणों का निराकरण, आवास आबंटन शाखा, भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ समस्त कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश
की स्वीकृति, भू-अभिलेख शाखा के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के यात्रा, अवकाश, वेतनवृद्धि, अग्रिम प्रकरणों का निराकरण, भू-अभिलेख शाखा के आहरण एवं संवितरण अधिकारी, भू-अभिलेख शाखा 20 हजार तक देयक स्वीकृति एवं चेक जारी करने का अधिकार, समय-सीमा शाखा, जन चौपाल शाखा, शिकायत, सतर्कता शाखा एवं जन समस्या निवारण शिविर, मुख्यमंत्री, कलेक्टर, जनचौपाल, मुख्यमंत्री प्रवास, पी. जी. एन., मुख्यमंत्री घोषणा, विविध एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासनिक कार्य का दायित्व दिए गए हैं।