Home » सीएफआई डेंटल क्लिनिक का भव्य शुभारंभ 6 अगस्त को
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

सीएफआई डेंटल क्लिनिक का भव्य शुभारंभ 6 अगस्त को

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिनांक 6 अगस्त को सीएफआई डेंटल क्लिनिक का भव्य शुभारंभ 6 अगस्त को होने जा रहा है। सीएफआई डेंटल क्लिनिक एक्सीस बैंक लाइन पंडरी बस स्टैंड के पास गोविंदनगर रायपुर में स्थित इस डेंटल क्लिनिक के डॉ. नीरज कुमार चंद्राकर, डॉ. रश्मि चंद्राकर है। सीएफआई डेंटल क्लिनिक की उपलब्धियां इस प्रकार है-छत्तीसगढ़ में प्रथम डेंटल इप्लांट से फिक्स बत्तीसी का निर्माण, छत्तीसगढ़ में प्रथम जाइगोमैटिक इम्प्लांट फिक्स बत्तीसी का निर्माण, छत्तीसगढ़ में प्रथम व भारत में द्वितीय इम्प्लांट के माध्यम से कृत्रिम आंख का निर्माण, इम्प्लांट से फिक्स बत्तीसी निर्माण के केस प्रस्तुतिकरण पर इंटरनेशनल कांग्रेस आफ ओरल इंम्प्लांटोलाजी कोलम्बो श्रीलंका में पुरस्कृत, इंडियन सोसायटी आफ ओरल इम्प्लांटोलाजिस्ट कोच्चि द्वारा दंत प्रत्यारोपण के लिए बेस्ट साइंटिफिक पेपर से पुरस्कृत, प्रतिष्ठित आईएमपीटी फेलो पुरस्कार लंदन यूके द्वारा क्लिीनिकल केस के लिए पुरस्कृत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ के गौरव सम्मान से सम्मानित, छत्तीसगढ़ के तात्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा वर्ष 2018 में न्यूज-18 का यंग एचिवर अवार्ड से सम्मानित, 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से मरीजों का इलाज हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्थान द्वारा उल्लेखित दो भारतीय संस्थानों में से एक, डेंटल इम्प्लांट से फिक्स बत्तीसी निर्माण में शत प्रतिशत मरीजों का सफलतम इलाज, कस्टमाईज इप्लांट का विगत 12 वर्षों से सफल प्रत्यारोपण, कैंसे से मुंह में आये मैक्सीलो फेशियल विकृति के पुर्ननिर्माण में विगत 14 वर्षों का अनुभव, अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का प्रयोग, कम्प्यूटर आधारित आपरेशन एवं उन्नत रेडियोग्राफी युक्त सेंटर। आपको बता दें कि सीएफआई डेंटल क्लिनिक दंत प्रत्यारोपण के लिए समर्पित मध्य भारत का प्रथम उच्च स्तरीय डेंटल क्लिनिक है। सीएफआई डेंटल क्लिनिक की टीम में रत्नेश-श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर पूर्व मेयर दुर्ग, प्रो.डॉ. शिव-डॉ.सुनिता चंद्राकर, मोहनलाल-श्रीमती पूनम चंद्राकर, डॉ.सचिन-श्रीमती मेघा चंद्राकर, अमित-श्रीमती टिशु चंद्राकर शामिल है।

Advertisement

Advertisement