Home » जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर, जिला प्रशासन सख्त
Breaking छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर, जिला प्रशासन सख्त

सूरजपुर । जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण पीएचई विभाग की ओर से किया गया। जिसमें ग्राम सौतार, करकोलीजूना, मोहनपुर में निर्माण कराए जा रहे, पानी टंकी तथा कई ग्रामों में निर्मित प्लेटफार्म गुणवत्ता विहिन पाये जाने पर संबंधित विभाग की ओर से सख्त कार्यवाही की गई।

जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा के लिए पूर्व में कलेक्टर संजय अग्रवाल की ओर से कई मीटिंग ली गई थी। जिसमें उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट किया था, कि योजना के अंतर्गत संचालित होने वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर प्रशासन की ओर से सख्त निर्णय लिया जाएगा। इसलिए उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा पर गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश मीटिंग में दिए गये थे। धरातल स्तर पर कलेक्टर की ओर से दिए गए निर्देशों का परिपालन सही तरीके से किया जा रहा है या नहीं इसके लिए पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता, अपने अधीनस्थों द्वारा समय-समय पर कार्यस्थलों का भौतिक परीक्षण कराया जा रहा था। जिसमें कुछ चिन्हित स्थानों पर निर्माण में कमी पाई गई। जिसमें विभाग की ओर से आवश्यक कार्यवाही करते हुए, गुणवत्ता विहिन उच्च स्तरीय जलागार को तोड़ा गया।

Advertisement

Advertisement