विश्व आदिवासी दिवस के दिन जगदलपुर में आयोजित रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे पिकअप वाहन पलटने से 15 ग्रामीण घायल हो गए । जिसमें से 1 ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं घायल 14 ग्रामीणों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है।
केशलूर यसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि रैली से वापसी के दौरान पंडरीपानी मोड़ के पास वाहन चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण वह पलट गई. वाहन में 32 ग्रामीण सवार थे, जिसमें 15 ग्रामीण घायल हुए।
डिमरापाल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है. एक ग्रामीण की स्थिति गंभीर होने के कारण रात में उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में ही घायल ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसे डिमरापाल अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.मृतक ग्रामीण बास्तानार का निवासी है।