Home » छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में युवक की मौत…तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में युवक की मौत…तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर…

कोरबा जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार शाम को गौ-माता चौक के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसके बाद गुरुवार को युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। भिलाई खुर्ध निवासी 24 साल का सचिन पटेल बाइक में अपने घर से कोरबा जा रहा था। इसी दौरान गौ माता चौक के पास यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर के बाद घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जांच के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया था। जहां युवक ने इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं फरार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल शव को परिजन के सुपुर्द किया गया है।

Advertisement

Advertisement