रायपुर, रविवार 13 अगस्त को विप्र भवन, समता कालोनी, रायपुर में भक्ति की गंगा बही । पवित्र सावन पुरूषोत्तम मास को शिवजी का महीना माना जाता है। इस दौरान पार्थिव लिंग बनाकर शिव पूजन करने का विशेष पुण्य मिलता है । कलयुग में कूष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ने पार्थिव पूजन प्रारम्भ किया था। शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव पूजन से धन, धान्य, आरोग्य और पुत्र प्राप्ति होती है। वहीं मानसिक और शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है एवं पार्थिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। शिव जी कल्याणकारी हैं जो भी पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुःखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। अरविन्द ओझा, अध्यक्ष वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने बताया कि विप्र भवन समता कॉलोनी में अपने रिश्ते ग्रुप द्वारा पुरुषोत्तम माह में भगवान आशुतोष शिव जी का रुद्राभिषेक किया । धर्म के इस महान यज्ञ में 51जोड़े बैठे और एकल रूप से लगभग 50 लोगों ने सामूहिक रूप से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य वेदप्रकाश जी, महंत लक्ष्मीनारायण मंदिर, विशिष्ट अतिथि प्रमोद दुबे सभापति नगर निगम और विनय तिवारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति रहे । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक , सुबोध शर्मा, राजेश शर्मा, (बंटी) शशि कांत शर्मा, मधु शर्मा, सुनीता शर्मा, आशीष शर्मा थे । अपने रिश्ते की पूरी टीम ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया । “अपने रिश्ते” परिवार के इस सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम में पार्थिव शिवलिग में अलग से 51जोड़े बैठकर पृथक पृथक रूप से सामूहिक पूजन किए । विप्र दंपती ने जोड़े में बैठकर अश्वनी शर्मा – सुनीता शर्मा, शुभांगी – उज्ज्वल, राजेश – निशा, अमन – आकृति, बबिता दुबे, नमिता शर्मा, स्पर्श शर्मा, सुमन पांडेय, बीना मिश्रा, सुमन मिश्रा, मीनाक्षी , कल्पना, रानू तिवारी, किरण तिवारी, मीरा, दीपमाला, उत्तम तिवारी -प्रमिला तिवारी, पावस शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, लक्ष्मी कांत तिवारी, सुमित पाडेय, हितेंद्र मिश्रा, यशवंत शर्मा – आरती शर्मा, विप्लव शर्मा- प्रीति शर्मा, डॉ कैलाश शर्मा -श्रीमती शिल्पा शर्मा, उमेश तिवारी – अंकिता तिवारी, नीलेश मिश्रा – प्रीति मिश्रा, अरविंद ओझा – बिंदु ओझा, अंकुर ओझा – ज्योति ओझा, त्रिभुवानाथ तिवारी- रीता तिवारी, उमेश मिश्रा – आरती मिश्रा, विजय तिवारी – अंजली तिवारी, पुनीत-सुमित, योगेश शुक्ला-हेमलता शुक्ला, सेवकराम पांडेय – करुणा पांडेय आदि सभी ने भक्ति भाव से पूजन संपन्न किया । सनातन धर्म के प्रति निष्ठापूर्वक विश्व कुटुंब के कल्याण की भावना से राज्य की खुशियाली की कामना से यह आयोजन संपन्न किया गया । भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ इस रुद्राभिषेक में लगभग 200 भक्तजन शामिल होकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बने ।
अपने रिश्ते ग्रुप द्वारा – सावन पुरुषोत्तम माह में पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक
August 16, 2023
71 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024