Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा- टिकट वितरण के लिए कोई कोटा तय नहीं…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा- टिकट वितरण के लिए कोई कोटा तय नहीं…

विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। इसके चलते सरगर्मी बढ़ गई है। किसे टिकट मिलेगी और किसे नहीं, यह चर्चा अब शुरू हो गई है। वहीं बुधवार को प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में आयोजित हुई। बैठक के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टिकट वितरण के लिए कोई कोटा तय नहीं है। केवल जीतने की क्षमता ही मुख्य आधार होगा।
उन्होंने कहा कि यह देखकर कि ये दावेदार टीएस सिंहदेव गुट है टिकट नहीं मिलेगा, केवल विनिबिलिटी के आधार पर ही दी जाएगी। इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित समिति के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेडिय़ा, जय सिंह अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा राजीव भवन पहुंचए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बैठक में जिसमें प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला तय किया जा सकता है। साथ ही दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया पर फैसला हो सकता है।

Advertisement

Advertisement