जनप्रतिनिधि एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को किया गया आमंत्रित
रायपुर। आज पूरा प्रदेश कोरोना के महासंकट से जूझ रहा है जिसके कारण स्कूल बंद है ऐसे में शासन द्वारा शासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को 16 जून से लेकर 10 अगस्त तक अर्थात 45 दिन का सूखा राशन दिया जा रहा है। संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा (अ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि शासन के आदेशानुसार संकुल केंद्र पाहन्दा (अ) के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को 45 दिन का सूखा राशन वितरित किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में घर-घर जाकर बच्चों को सूखा राशन वितरित किया गया। सूखा राशन वितरण हेतु विशेष रूप से सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया।

सूखा राशन वितरण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ढालूराम निषाद, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छोटू यादव, शिक्षक खेलावन सिंह कुर्रे, मेरी सुषमा खलखो, केपी ठाकुर, जयंत वर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे। सूखा राशन में बच्चों को चांवल, दाल, अचार, सोयाबड़ी, तेल, नमक इत्यादि वितरण किया गया।