ट्रैफिक जाम से तो हर कोई वाकिफ होगा. कई शहरों में तो ऐसी भी नौबत आ जाती है, जिसके चलते लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसा रहना पड़ जाता है. आज के समय में ज्यादा लोग इस परेशानी से आमना-सामना कर चुके होंगे. बदलते समय में अब लोग ट्रैफिक से बचने के लिए लोकल या फिर मेट्रो से यात्रा करते नजर आते हैं, लेकिन क्या हो जब यही ट्रेन ट्रैफिक जाम में फंस जाए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें रेलवे क्रासिंग पर इतना जाम लगा हुआ नजर आता है कि, ट्रेन तक उसमें फंस गई.
यहां देखें वीडियो
क्या आपने कभी किसी ट्रेन को ट्रैफिक जाम फंसते देखा है. अगर आपका जवाब न है तो इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक ट्रेन को ट्रैफिक जाम फंसा देखा जा सकता है. इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो बनारस का बताया जा रहा है, जहां एक रेलवे क्रासिंग पर देखते ही देखते इतना जाम लग गया कि, खुद ट्रेन भी इस जाम में फंसती नजर आई. इस दौरान लोको पायलट वाहन चालकों को सतर्क करने और उन्हें हटाने के लिए एक के बाद एक कई होर्न बजाता रह गया, लेकिन पब्लिक है कि अपनी मनमानी करती चली गई. वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है, जो पब्लिक को ट्रैक पर से हटाने की हर संभव कोशिश करता दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ajeetweets नाम के अकाउंट से 13 अगस्त को शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बनारस का है, जहां एक ट्रेन ट्रैफिक जाम में फंस गई थी.(ndtv.in)