विधानसभा चुनाव की टिकिट पाने के लिए कांग्रेस नेताओं में होड़ मची हुई है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल और विधायक गुलाब कमरो की सीट से ये अकेले दावेदार हैं। इनकी सीट से किसी अन्य नेता ने आवेदन नहीं किया है। वहीं रविन्द्र चौबे की सीट से एक अन्य नेता द्वारा आवेदन की बात सामने आ रही है।
वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की सीट अंबिकापुर से 100 लोगों ने आवेदन किया है। बाबा की तरह ही सभी मंत्रियों की सीट से कई दावेदार सामने आए हैं। आवेदन देने वालों में पति-पत्नी, मां-बेटा, पिता-पुत्र जैसे मामले भी सामने आए हैं।
रायपुर जिले की सात सीटों में 145 दावेदार मैदान में आ गए इसी तरह बिलासपुर जिले की सीट से 345, दुर्ग जिले में 300 से ज्यादा दावेदार मैदान में हैं इसमें से अकेले वैशालीनगर से 71 लोगों ने आवेदन किया है। फार्म ले रहे ब्लाक अध्यक्षों ने भी अपनी दावेदारी की है। रायपुर दक्षिण से चार बार से ब्लाक अध्यक्ष रहे सुमित दास ने आवेदन जमा किया।