अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और सितंबर 2023 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम अगले महीने है, तो फिर Bank Holiday In September देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां ताला लगा नजर आए. दरअसल, RBI ने सितंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है, इसके मुताबिक, महीने के 16 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा.
RBI ने जारी कर दी छुट्टियों की लिस्ट
केंद्रीय बैंक हर महीने Bank Holiday की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है और सितंबर 2023 में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी महीना शुरू होने से पहले ही जारी कर दी गई है. सिंतबर महीने में कुल 16 बैंक हॉलिडे पड़ रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं. यहां ध्यान रहे कि बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं.
जन्माष्टमी समेत सितंबर में ये त्योहार
अगर सितंबर में पड़ने वाले Bank Holiday लिस्ट पर गौर करें तो इस महीने कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनपर बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी. September में कृष्ण जनाष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं, जिन पर आरबीआई द्वारा बैंकों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. इसके अलावा 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा.