रायपुर। भ्रष्टाचार, रेप सहित कई गंभीर आरोपों से घिरे चिकित्सा अधिकारी को आखिरकार हटा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने डीएमई पद से डॉ. एसएल आदिले को हटा दिया है। साथ ही इस अधिकारी का संविदा ना बढ़ाने का भी आदेश दे दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग की एसीएस की तरफ से ये कार्रवाई की गयी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डॉ. आदिले अभी संविदा में थे और डीएमई की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सितंबर तक उनका कार्यकाल था, लेकिन अब उनका संविदा आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। बताया जाता है कि डीन रहते भ्रष्टाचार, रेप सहित कई गंभीर आरोप लगे थे। 95 लाख रुपये की खरीदी उन्होंने अपने बेटे के फर्म से करवाई थी, इस मामले की भी शिकायत हुई थी। हालांकि इसी बीच डॉ आदिले पर डीकेएस अस्पताल की एक महिला काऊंसलर ने बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया था।
Related Posts
Add A Comment