Home » एक ट्वीट से पुलिस में मचा हड़कंप, हकीकत जानकर हैरान रह गए सब
Breaking क्रांइम दिल्ली देश राज्यों से

एक ट्वीट से पुलिस में मचा हड़कंप, हकीकत जानकर हैरान रह गए सब

दिल्ली आउटर नॉर्थ जिले की पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने जिले के डीसीपी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया कि एक ऑटो गन और विस्फोटक लेकर प्रगति मैदान की तरफ जा रहा है. उसने ट्वीट में ऑटो का नंबर में लिखा था. लेकिन पुलिस ने जब इस पूरे मामले की छानबीन की तो कहानी कुछ और ही निकली. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल, आरोपी का नाम कुलदीप शाह है. उसने एक ऑटो नंबर के साथ डीसीपी आउटर नॉर्थ को टैग करके एक ट्वीट किया कि एक ऑटो जिसका नंबर ये है. यह ऑटो गन और एक्सप्लोसिव लेकर प्रगति मैदान की तरफ जा रहा है. चूंकि प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा है. तो पुलिस इस ट्वीट के बाद फौरन हरकत में आ गई. ट्वीट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस ऑटो की तलाश की, जिसके नंबर का ट्वीट में जिक्र किया गया था. पुलिस ने कुछ देर में ही उस ऑटो का पता लगा लिया और ऑटो मालिक के घर जा पहुंची. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि वो ऑटो तो घर पर ही खड़ा है. आगे की छानबीन में पुलिस को पता चला कि ऑटो चलाने वाला कपड़े की सप्लाई करता है. और शिकायती ट्वीट जानबूझकर आपसी रंजिश की वजह से ऑटो मालिक को फंसाने की नीयत से किया गया था. जांच में ये भी पता चला कि ऑटो मालिक और आरोपी के बीच पार्किंग को लेकर विवाद है. इसके बाद पुलिस को पूरा मामला समझते देर नहीं लगी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी कुलदीप ने निजी रंजिश के चक्कर में दिल्ली पुलिस को गलत जानकारी भेजी. और उसने जी20 से जुड़ी गलत जानकारी दी है. इसलिए आरोपी कुलदीप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 2 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!