उन्नाव में रेल यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा. विशाल पेड़ की डाली ओएचई लाइन पर टूटकर गिर जाने से उन्नाव- रायबरेली रूट बाधित हो गया. सूचना पर रेलपथ निरीक्षक, डीआरडी, आरपीएफ जवना पहुंचे. रेलवे कर्मियों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त किया गया. रेलवे ट्रैक बाधित होने से ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा. उन्नाव से रायबरेली और रायबरेली से उन्नाव की ट्रेनों को रावतपुर टिकौली स्टेशन पहले रोक दिया गया. रेलवे ट्रैक बंद होने की जानकारी मिलते ही डीआरडी, ओएचई की टीम रेल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची. रेलवे कर्मियों की मदद से पेड़ को काटकर ट्रैक से अलग किया गया. रेलवे ट्रैक से डाली हटाने के बाद ट्रेनों का परिचाल दोबारा शुरू हुआ. इस दौरान ऊंचाहार एक्सप्रेस, कानपुर रायबरेली पैसेंजर, मालगाड़ी समेत अन्य ट्रेन प्रभावित हुई. आरपीएफ प्रभारी के के तिवारी ने बताया कि डाल गिरने से ट्रैक बाधित हुआ था. ट्रैक दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. एक ट्रेन को बीघापुर रेलवे स्टेशन पर ही काफी देर तक रोकना पड़ा. रायबरेली को जाने वाली ट्रेन भी उन्नाव रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई.
करीब चार घंटे तक यात्री परेशान
सिंगल रूट होने के चलते यात्री दूसरी किसी ट्रेन से सफर नहीं कर सके. सुबह रायबरेली पैसेंजर और ऊंचाहार ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को करीब चार घंटे तक परेशान होना पड़ा. बीघापुर स्टेशन मास्टर मोहम्मद उमर ने बताया कि आसपास बड़ी संख्या में बंदर हैं. मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बंदरों की धमाचौकड़ी से टिकौली रावतपुर स्टेशन के सामने पेड़ की एक मोटी डाल टूटकर ओएचई को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गई. ट्रैक पर गिरी मोटी डाली को कई हिस्सों में काटकर हटाने के बाद रेलवे परिचालन को शुरू किया गया.
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment