Home » क्या आप नहीं नहाते रोज-रोज? ऐसी गलती करने से पहले जान लें इसके खतरनाक अंजाम
Breaking देश राज्यों से हेल्थ

क्या आप नहीं नहाते रोज-रोज? ऐसी गलती करने से पहले जान लें इसके खतरनाक अंजाम

demo pic

रोज सुबह उठकर फ्रेश होना, दांत, मुंह आदि साफ करने के बाद लोगों का सबसे जरूरी काम होता है नहाना. नहाने से व्यक्ति खुद को तरोताजा महसूस करता है, जिससे डेली एक्टिविटीज करने में आसानी होती है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो हर दिन नहीं नहाते और कुछ लोग तो काफी दिनों तक नहीं नहाते हैं और परफ्यूम लगाकर ही घर के बाहर निकल जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई एक महीने तक लगातार नहीं नहाए तो इससे उसके शरीर पर क्या असर पड़ेगा. चलिए जानते हैं, न नहाने के नुकसान-

  1. गंदगी से होंगी कई बीमारियां
    नहाना हमारे शारीरिक सेहत के लिए बहुत जरूरी है. इससे हमारे शरीर से मल, कीटाणु, और अन्य गंदगियां निकल जाती हैं. ऐसे में अगर एक महीने तक कोई न नहाए तो कई बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है.
  2. सोशल लाइफ होगी खराब
    आप बिना नहाए घर से बाहर तो निकल जाएंगे, लेकिन इसका असर आपकी पर्सनालिटी और इमेज पर पढ़ेगा. क्योंकि 1 महीने तक नहीं नहाएंगे तो शरीर में पसीना और गंदगी जम जाएगी. जिसकी वजह से लोग आपके पास आने से कतराएंगे.
    3 . मेंटल हेल्थ पर पड़ेगा बुरा असर
    न नहाने से शारीरिक सेहत ही नहीं, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. नहाने से हम फ्रेश महसूस करते है, और एक महीने तक नहीं नहाएंगे तो दिमागी हालत बिगड़ सकती ह और टेंशन हो सकती है.
  3. तनाव और चिंता की समस्या
    अगर व्यक्ति रोज या नियमित रूप से नहीं नहाएगा तो वह तनाव महसूस करेगा. क्योंकि नहाने से शरीर में उर्जा आती है और मूड अच्छा रहता है. वहीं अगर रोज ना नहाया जाए तो शरीर का तापमान बढ़ता ही है व्यक्ति के चिंता का स्तर भी बढ़ जाता है.
  4. दर्द और सूजन की समस्या
    शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द और सूजन को दूर करने के लिए भी नहाया जाता है. ऐसे में महीने भर ना नहाया जाए तो दर्द और सूजन की समस्या बढ़ सकती है. शरीर में रक्त का प्रवाह भी अच्छे से नहीं होता है.

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!