Home » नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती
Breaking क्रांइम देश मध्यप्रदेश राज्यों से

नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

demo pic

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामना आया है. इस घटना के बाद लड़की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके बाद उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. उज्जैन एसपी ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है. पीड़ित लड़की के उत्तर प्रदेश के होने की संभावना है. उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि, महाकाल थाना क्षेत्र में एक बालिका अचेत हालत में मिली थी. इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की ने रेप के मामले में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उसकी मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है. महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि, लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. हालांकि, अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. लड़की की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. लड़की का बयान सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इस पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि, अभी लड़की के उम्र के दस्तावेज भी नहीं मिले हैं. उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है. उसने अपने रहने के स्थान को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं दी, लेकिन उसकी भाषा से ऐसा लग रहा है कि वह प्रयागराज की हो सकती है. उज्जैन पुलिस प्रयागराज पुलिस से भी संपर्क कर रही है. जब लड़की को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. उसे खून की जरूरत थी. इस दौरान महाकाल थाने के पुलिसकर्मियों ने लड़की को खून भी दिया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि, इंदौर में लड़की की हालत में सुधार होने की खबर भी मिल रही है. आगे उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.

Advertisement

Cricket Score

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 12 minutes ago

Advertisement

Advertisement

error: Content is protected !!