Home » अचानक बदल गया चोर का मूड, चोरी करने के बजाय करने लगा डांस
Breaking देश राज्यों से

अचानक बदल गया चोर का मूड, चोरी करने के बजाय करने लगा डांस

demo pic

आपने डांसर तो कई देखे होंगे, लेकिन कभी चोरी करने आए चोर को डांस करते देखा है? नहीं, तो देख लीजिए। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में चोर चोरी करने के लिए एक दुकान में घुसा लेकिन अचानक उसका मूड बदल गया और वो डांस करने लगा। दुकान में घुसकर उसने इधर-उधर देखा और डांस करने लगा। चोर का चोरी के दौरान डांस करने का वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में चोरी करने आया चोर बेखौफ तरीके से मदमस्त होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। नाच गाने के बाद चोर दुकान से लैपटॉप कुछ नगदी सहित हिसाब की कॉपी अपने साथ ले जाता है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। खनियाधाना पुलिस ने मामला दर्ज कर डांसर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खनियाधाना कस्बे के रहने वाले सोमी जैन पुत्र सुनील कुमार जैन उम्र 32 वर्ष टाइल्स आदि का व्यापार करते हैं। सोमी जैन 5 जनवरी को खनियाधाना थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से चोर लैपटॉप सहित कुछ नकदी चुरा कर ले गया है। इसके अलावा चोर ने दुकान में उत्पात मचाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को भी तोड़ दिया। चोर लैपटॉप के साथ-साथ दुकान में रखे बही खातों को भी चुरा कर ले गया। दुकान मालिक सोमी जैन ने बताया था कि, चोर द्वारा उसकी दुकान में लगे कैमरे और डीबीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया था। डीबीआर को रिपेयर कराने के बाद चोर का वीडियो सामने आया है। चोर दुकान में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुसा था। इस बीच चोर दुकान के भीतर सा?े तीन घंटे तक रुका। चोर ने सबसे पहले जेब में रखे गुटके को निकालकर खाया और फिर नाचने लगा। कुछ देर बाद चोर की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। इसके बाद चोर नाचने से रुक गया और एक एक कर कर दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा सहित डीबीआर को भी तोड़ दिया था। खनियाधाना पुलिस ने चोर की पहचान गोलू यादव के रूप में कर ली है। वो खनियाधाना इलाके का रहने वाला है। खनियाधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि आरोपी चोर की पहचान कर ली गई है चोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 8 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!