Home » हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु-लक्ष्मी साहू
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु-लक्ष्मी साहू

राजिम. छुरा विकास खंड क्षेत्र के कनेशर गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्मी साहू ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अवध राम साहू ,ग्राम सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 14 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!