Home » अनियमित कर्मचारियों का अनियमित बइठका में पूर्व मुख्यमंत्री हुए शामिल, सरकार बनते ही तत्काल सभी को नियमित करने की बात कही
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अनियमित कर्मचारियों का अनियमित बइठका में पूर्व मुख्यमंत्री हुए शामिल, सरकार बनते ही तत्काल सभी को नियमित करने की बात कही

रायपुर। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों [संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका] के नियमितीकरण, नियमितीकरण तक 62/65 वर्ष की जॉब गारंटी, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने एवं आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा को बंद करने को लेकर दिनांक 15 जनवरी, 2023 को “अनियमित बइठका एवं मिलिए मुख्यमंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री” कार्यक्रम राजधानी के धरना स्थल बुढापारा रायपुर में आयोजित किया गया। इस बइठका में मुख्यमंत्री जी नही पहुँचे, और ना ही उनका कोई संदेश मिला। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सम्मिलित हुए उन्होंने सरकार बनते ही तत्काल सभी को नियमित करने की बात मंच से मीडिया के उपस्थिति में कही, वहीं आप पार्टी से मुन्ना बिसेन ने प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में सरकार बनते या सरकार बनाने की भूमिका में पहुँचते ही 3 माह में सभी को अन्य राज्यो की भांति नियमित करने की बात कही तथा प्रदेश भर से 52 अनियमित संगठन एवं 81 से अधिक कार्यालय के 50 हजार से अधिक अनियमित कर्मचारी सम्मिलित होकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से मीडिया ज्ञापन व मंच से रखें। उल्लेखनीय है कि; कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया एवं अपने जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को रखा। दिनांक 14.02.2019 को अनियमित मंच से मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा किये कि इस वर्ष किसानों के लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। प्रेम प्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय सह-संयोजक छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने बताया कि उक्त वचन से हम काफी आशान्वित थे परन्तु वादा एवं घोषणा के विपरीत अनियमित कर्मचारियों की निरंतर छटनी की जा रही है एवं विगत 3 वर्षों से संविदा वेतन एवं 5 वर्षों से न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई। मुख्यमंत्री से मिलने अनेक बार अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित किया गया, परन्तु मिलने हमें समय नहीं दिया गया। इससे अनियमित कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। सत्यम शुक्ला प्रांतीय प्रवक्ता छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने बताया कि जनता कांग्रेस पार्टी से अमित जोगी दूरभाष के माध्यम से घोषणा पत्र व सरकार बनते ही तत्काल समस्त को नियमित करने की बात कही। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी सभी के प्रतिनिधियों ने घोषणा पत्र व सरकार बनने के तत्काल नियमित करने का आश्वासन समस्त अनियमित कर्मचारियों को मंच से दिया। शून्य बजट के प्रस्ताव को सभी दलों ने एक स्वर में सराहना किया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 7 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!