Breaking खेल देश राज्यों से विदेश

अपने कोच की बेटी को बनाया हमसफर , सोशल मीडिया पर दी शादी की जानकारी

demo pic

पाकिस्तान क्रिकेट में शादियों का मौसम चल रहा है. एक महीने के अंदर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाडिय़ों की शादी हो चुकी है. इस कड़ी में जुड़ा सबसे ताजा नाम शादाब खान का है. और, ये सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं. क्योंकि आगे शादियां और भी हैं. खैर, हमारा मकसद यहां अभी शादाब खान की शादी पर फोकस करने का है. जनाब ने अपने कोच की बेटी को पत्नी बना लिया है. यहां कोच से मतलब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच सकलेन मुश्ताक से है. सकलेन मुश्ताक को शादाब खान अपना मेंटॉर मानते हैं. लेकिन, अब इनके बीच रिश्ता सिर्फ एक कोच और खिलाड़ी का नहीं बल्कि ससुर और दामाद का हो गया है. शादाब और सकलेन की बेटी का निकाह गुपचुप तरीके हुआ. इसका पता लोगों को तब चला जब खुद पाक क्रिकेटर ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला.
सकलेन की बेटी से शादाब ने किया निकाह
पाकिस्तान के व्हाइट बॉल टीम के उप-कप्तान शादाब खान का निकाह उसी वक्त हुआ, जब इधर भारत में केएल राहुल की शादी की शहनाईयां बज रही थी. 23 जनवरी की तारीख दोनों के लिए यादगार बन गई. इधर राहुल को फिल्म अभिनेता सुनील से_ी की बेटी आथिया मिली और उधर पाकिस्तान में शादाब को उनकी साथिया यानी की सकलेन मुश्ताक की बेटी. शादाब खान ने अपनी शादी की अपडेट सोशल मीडिया पर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने आखिर क्यों गुपचुप तरीके से ऐसा किया. शादाब की शादी की खबर सुनकर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य शादाब खान को विश करने लगे. शादाब खान, एक महीने के अंदर निकाह करने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. उनसे पहले पिछले साल दिसंबर के आखिर में हारिस रऊफ ने शादी की थी. जबकि 20 जनवरी को शान मसूद ने शादी की है. अब शादाब खान भी किसी के हो चुके हैं. और आने वाली फरवरी के पहले हफ्ते में अभी शाहीन शाह अफरीदी की शादी होनी बाकी है. यानी पाकिस्तान क्रिकेट में शादी ही शादी है.

Please follow and like us:
Pin Share

Cricket Score

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 32 seconds ago

Advertisement

Follow by Email
YouTube
Instagram
error: Content is protected !!