रायपुर। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस का ऐतिहासिक आयोजन साईं नगर जोरा में हो रहा है। बालिका दिवस पर इस बालिका के द्वारा अच्छी कविता लिखी गई है, इस बिटिया का नाम तेजस नामदेव है और इसकी शिक्षा नौवीं क्लास में रियान इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में हो रही है।
बालिका दिवस
बड़े से परिवार की एक छोटी सी बेटी
सबकी लाड़ली, सबकी प्यारी
किताबो में उसकी दुनिया बसी
पर परीक्षा में बुरे अंको में थी वो भी फसी
चित्रकारी में अद्भुत, और लेखन में भी रुचि थी
पर “एग्जाम्स में ये काम नही आने वाला” लाइन से वो भी तंग हो चुकी थी
बचपन से चाहती थी अपने भाइयों सा बनना
नही पसंद थी ड्रेसेस, न चाहती थी रानी बनना
नफरत थी गुलाबी रंग से, जुनून सवार था कारों का
क्रिकेट खेला, कब्बड़ी खेला, पर कभी नाम ना लेना मेकअप का
सालो बाद कोशिश की तैयार होकर, परी कथाए सुनने की
फिर समझ आया की ना थी उसे खबर, उसके खुद की पसंद की
बड़े परिवार की छोटी सी बेटी, बस चाहती थी सबको खुश देखना
उसे संभालो, उसे बचा लो
कही दूसरो की खुशी में, वो अपने आप को वापस ना खो दे
इस कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले साईं नगर के युवा ब्रिगेड चंद्रशेखर राव, विमल नागर, आशीष गुप्ता, वरुणेंद्र यादव, संतोष पाठक तथा साथ में डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, संतोष शर्मा, सुरेश सोनी और छगन साहू की प्रमुख भूमिका है।