Home » शोध छात्रा रश्मि सिंह ने खोजा खिलाडिय़ों के लिए संपूरक आहार, मिली पीएचडी की उपाधि
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

शोध छात्रा रश्मि सिंह ने खोजा खिलाडिय़ों के लिए संपूरक आहार, मिली पीएचडी की उपाधि

रायपुर। शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के गृह विज्ञान विभाग की शोध छात्रा श्रीमती रश्मि सिंह को पीएचडी अवार्ड प्राप्त हुआ है। आपने इंफेक्ट ऑफ डाइटरी सप्लीमेंट्स ऑन बाडी कंपोजिशन एंड परफार्मेंस ऑफ स्पोर्टस पर्सन रू विथ रेफरेंस टू छत्तीसगढ़ विषय पर शोध निदेशक डॉ. वासु वर्मा (प्राध्यापक फूड एंड न्यूट्रीशन) शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर एवं सह निदेशक डॉ. रीता वेणुगोपाल (शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला) पंडित रविशंकर शुक्ला विवि रायपुर के मार्गदर्शन में खेल परिसर कांकेर, सांई राजनांदगांव एवं साई रायपुर के खिलाडिय़ों के शारीरिक संगठन एवं खेल प्रदर्शन पर सोयाबीन से बने संपूरक आहार के प्रभाव पर अध्ययन किया। आपने 9 माह तक प्रतिदिन खिलाडिय़ों को सोया लड्डू और सोया स्टिक खिलाकर उनके वजन, ऊंचाई, एमयूएसी, वेस्ट गर्थ, लीन बाडी मास, बाडी मास इंडेक्स आदि पर प्रभाव देखा। जिसमें वृद्धि देखी गई।

साथ ही वसा प्रतिशत तथा स्किन फोल्ड थीकनेस में कमी देखी गई। क्योंकि वजन में वृद्धि हुई तथा वसा प्रतिशत कम हुआ अर्थात लीन बॉडी मास में वृद्धि हुई जो कि खेल पोषण विज्ञान का मुख्य लक्ष्य होता है। इसके प्रभाव से 50 मीटर दौड़ तथा एक मील दौड़ में भी उत्तम प्रदर्शन दिखाई दिये। सोयाबीन एक सुलभ उपलब्ध, शाकाहारी प्रोटीन का स्त्रोत है, जिसके व्यंजन खिलाडिय़ों के लिए एक अच्छा संपूरक आहार साबित हुआ तथा ये कूपोषण दूर करने में भी फायदेमंद हो सकते है। संपूरक आहार के पयोग से खिलाडिय़ों के खेलों में अच्छा प्रदर्शन देखा गया है। भविष्य में इस संपूरक आहार के वितरण से खिलाड़ी राज्य व देश में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। डॉ. रश्मि सिंह को उनकी उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान अध्ययन शाला एवं महिला अध्ययन केन्द्र के प्राध्यापकगण, शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा बालोद के प्रभारी प्राचार्य घनश्याम पाठक एवं प्राध्यापकगण, इष्ट मित्रों और परिवार के सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 11 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!