Home » 5 सितंबर से यहां शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे पं. प्रदीप मिश्रा…
Breaking एक्सक्लूसीव देश मध्यप्रदेश राज्यों से

5 सितंबर से यहां शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे पं. प्रदीप मिश्रा…

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में एक बार फिर से धर्म की बयार बहने जा रही है. बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब वहां पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होने जा रही है. कथा 5 सितंबर से 9 सिंतबर तक चलेगी.
कथा के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा 4 सितंबर को छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा विशेष विमान से पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ पहुंचेंगे, जहां सांसद नकूल नाथ पंडित प्रदीप मिश्रा की अगवानी करेंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ 9 सितंबर से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाने जा रहे हैं. कथा सिमरिया हनुमान मंदिर में 42 एकड़ मैदान में होगी. आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी के अनुसार, कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा. कथा स्थल से कुछ दूर हैलीपेड भी बनाया गया है. नागरिक रोड स्थित लॉन में पंडित प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं.
ढाई लाख श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था
सिमरिया मंदिर के पास ही 42 एकड़ मैदान में कथा की व्यवस्था की गई है. कथा में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से बैठक व्यवस्था के लिए इंतजाम किए गए हैं. तीन वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं. पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए लकड़ी प्लाई वाली फ्लोरिंग लगाई है. इसके अलावा एक लाख वर्ग फीट में फ्लोरिंग रहेगी, ताकि बैठने में परेशानी न आए. 5000 वर्गफीट की भव्य व्यासपीठ बनाई जा रह ही है. कथा स्थल पर 50 एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन करने के साथ ही कथा भी सुन सकें.
बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा चार सितंबर को छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे. वे पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, जहां सांसद नकुलनाथ उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे से खुली जीप में पंडित प्रदीप मिश्रा नगर भ्रमण करेंगे. इस दौरान कई स्थानों पर उनका स्वागत होगा. सांसद नकुलनाथ भी राजीव गांधी भवन के सामने पंडित मिश्रा का स्वागत करेंगे.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement