जब आपने पहली बार खुद को शीशे में निहारा था, तो आपका रिएक्शन कैसा था? क्या आपको अपना वो पहला ‘मिरर रिएक्शन’ याद है? पहली बार शीशा देखकर हो न हो एक बार तो आप जरूर चौंके होंगे और दिमाग में यह सवाल भी आया होगा कि “भई ये हमारे सामने कौन है”. आप और हम तो रोजाना अपना चेहरा न जाने कितनी बार शीशे में निहारते हैं. लेकिन जानवरों के साथ ऐसा नहीं होता. इंसानों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ज्यादातर चीजें उनके पास नहीं होती. इसी वजह से जब वो कभी ऐसी चीजों को देखते हैं, जिनको उन्होंने कभी नहीं देखा होता तो उनका रिएक्शन ही अलग आता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि जब जानवर खुद को शीशे में देखते हैं तो उन्हें कैसा लगता है? या वो कैसे रिएक्ट करते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसमें एक भालू ने पहली बार शीशे को देखकर एक अजीबोगरीब रिएक्शन दिया है. जंगलों में रहने वाले जानवरों ने शायद ही अपनी जिंदगी में कभी शीशा देखा होता है. एक शख्स ने भालू का रिएक्शन देखने के लिए उसके सामने एक शीशा लाकर रख दिया. इस शीशे को देखकर भालू ने जो रिएक्शन दिया है, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
मिरर पर अचानक पड़ी भालू की नजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक भालू टहल रहा है. टहलते-टहलते उसकी नजर अचानक एक शीशे पर पड़ती है. शीशे में अपनी झलक देखकर भालू सकपका जाता है और उछलकर डर के मारे उसके पीछे यह देखने के लिए जाता है कि आखिर शीशे के पीछे है कौन. जब उसे पीछे कोई भी दिखाई नहीं देता है तो वह वापस शीशे के सामने आता है और दोबारा खुद को देखकर डर जाता है. अपनी झलक देखकर खौफजदा हुआ भालू खुद पर ही हमला करने लग जाता है. वो बार-बार शीशे के आगे पीछे जाता है, लेकिन उसे कोई भी दिखाई नहीं देता. जब इतने से भी उसका डर खत्म नहीं होता तो वो शीशे को ही हिलाने लग जाता है और तोड़कर नीचे गिरा देता है.
क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन?
भालू का मिरर रिएक्शन देखकर यूजर्स भी फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘भालू अपने आप को ही फेस नहीं कर सकता.’ जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘यही वजह है कि हमें जंगल में ऐसी चीजों को नहीं रखना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने यह भी कहा, ‘लगता है भालू खुद से बहुत नफरत करता है’. (abplive.com)