Home » वायरल वीडियो: स्टूडेंट ने किया ‘भद्दा मजाक’…तो टीचर को आया गुस्सा
Breaking देश राज्यों से

वायरल वीडियो: स्टूडेंट ने किया ‘भद्दा मजाक’…तो टीचर को आया गुस्सा

हर साल 5 सितंबर को यानी आज के दिन टीचर्स डे मनाया जाता है. टीचर्स डे के इस स्पेशल दिन को सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स सेलिब्रेट करते हैं. अधिकतर बच्चे अपने मनपसंदीदा टीचर को खुश करने और उन्हें सबसे अलग और स्पेशल फील कराने के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम्स और इवेंट्स को ऑर्गेनाइज करते हैं. जबकि कुछ बच्चे उनके सम्मान में दो लाइन्स बोलते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं. हर छात्र टीचर्स डे को अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है. हालांकि कई बार बच्चे जोश-जोश में टीचर को खुश करने के चक्कर में अपने लिए ही मुश्किलें पैदा कर देते हैं. अब जरा इस वायरल वीडियो को देखिए.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी बच्चे टीचर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जबकि एक शिक्षक अपनी कुर्सी पर बैठा बच्चों द्वारा मिल रहे सम्मान का आनंद ले रहा है. बच्चे क्लास में टीचर के लिए तालियां बजा रहे हैं. इसी दौरान एक छात्र में एकाएक जोश आ जाता है और वो स्प्रे लेकर पूरी क्लास पर छिड़क देता है. छात्र क्लास के बच्चों पर स्प्रे मारने के बाद टीचर पर भी स्प्रे करने लगता है. कुछ देर तो टीचर उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं. हालांकि वह भी कब तक बर्दाश्त करते.

टीचर को आया गुस्सा
जब छात्र ने स्प्रे करना बंद नहीं किया तो कुर्सी पर बैठे टीचर को गुस्सा आ गया. वह एकाएक उठे और बच्चे की शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे अपने नजदीक घसीट लिया और पीठ पर तड़ातड़ चट चट बजा डाला. टीचर ने लगातार तेजी से छात्र की पीठ पर तीन झापड़ जड़ दिए. छात्र को पिटता देख एक बार को तो क्लास में मौजूद अन्य बच्चे भी चौंक गए. तीन झापड़ खाने के बाद बच्चा वापस अपनी सीट पर चला जाता है. वैसे तो ये वीडियो पुरानी है. हालांकि चूंकि आज टीचर्स डे है, इसलिए लोग इस वीडियो को धड़ल्ले से एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement