दुनियाभर में रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं. किसी को मामूली खरोंचें आती हैं तो किसी को गंभीर स्थिति के चलते अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ जाता है. हालांकि कई ऐसे भी लोग होते हैं जिनकी इन हादसों की वजह से मौके पर ही मौत हो जाती है. सड़क पर दुर्घटना होने के वैसे तो कई कारण होते हैं. हालांकि ओवरटेकिंग और ध्यान भटकना इसके कुछ प्रमुख कारण हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर की दो अलग-अलग सड़के आगे जाकर आपस में मिल रही हैं. एक सड़क से एक भारी-भरकम ट्रक आ रहा होता है. जबकि दूसरी सड़क से एक कार आ रही होती है. ट्रक अपनी लेन में ही चल रही होती है, लेकिन कार अचानक अपनी लेन से हटकर ट्रक के रास्ते में आ जाती है. कार के सामने आने की वजह से ट्रक की उससे बुरी तरह टक्कर हो जाती है. टक्कर होने के बाद कार घुमकर दूसरी तरफ मुड़ जाती है. जबकि इस टक्कर की वजह से ट्रक का बैलेंस बिगड़ जाता है.
ट्रक का बिगड़ा बैलेंस
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि जैसे ही ट्रक का बैलेंस बिगड़ता है, वह सीधे फ्लाईओवर के किनारे पर आ जाती है और उसका अगला हिस्सा रेलिंग पर चढ़कर बुरी तरह से डिसबैलेंस हो जाता है. डिसबैलेंस होने की वजह से ट्रक ड्राइवर अपना कंट्रोल उसपर से खो देता है, जिसके बाद एक भयानक हादसा हो जाता है. ट्रक में एकाएक आग लग जाती है. आग की लपटें इतनी ऊंची-ऊंची उठने लगती हैं कि आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ जाते हैं.
यूजर्स भी रह गए हैरान
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इस घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर को जेल की सजा मिलनी चाहिए.’ जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘दोनों ड्राइवर के लिए बैड लक है ये.’ (ABP LIVE)
What's Hot
कार ड्राइवर की एक गलती के कारण धू-धू कर जल गया ट्रक, वीडियो देख कांप उठा लोगों का दिल
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













