Home » ‘खुल्लम खुल्ला प्यार ! मेट्रो की यह इश्कबाजी…
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

‘खुल्लम खुल्ला प्यार ! मेट्रो की यह इश्कबाजी…

दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर रोमांस का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक ‘आंटीजी’ एक प्रेमी जोड़े की हरकत देखकर इतना भड़क गईं कि चिल्ला चिल्ला कर कहने लगीं कि यही सब करना है तो कहीं बाहर क्यों नहीं चले जाते ? किसी सहयात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो गया है। भीड़ भरे मेट्रो ट्रेन के कोचों में रोमांस की घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गयी है। कई बार तो अश्लीलता की हद पार करते देखा गया है। प्रेमी जोड़ों द्वारा आखिर मेट्रों ट्रैन को प्रेमालाप के लिए चुनने की वजह क्या है? जानने की कोशिश करते हैं। निर्लज्जता की हदें पार मेट्रो में हाथों में हाथ डाले प्रेमी जोड़ों को चढ़ते-उतरते अक्सर देखा जा सकता है। इसमें कोई खराबी भी नहीं है, पर जब एक लड़का और लड़की भीड़ वाली मेट्रो में एक साथ चिपक कर खड़े हों और यकायक लिपलॉक की मुद्रा में आ जाये तो सहयात्रियों के लिए भी स्थिति शर्मिंदगी की हो जाती है, क्योंकि मेट्रो में हर उम्र और वर्ग के लोग होते हैं। चुम्बन या किसिंग तक ही बात नहीं रूकती, कई बार एक हद से ज्यादा ही स्थिति पार हो जाती है।

जाहिर है मेट्रो में लोगों ने निर्लज्जता की हदें पार कर दी है। मेट्रो डिब्बों के बीच की जगह बनती बेड मेट्रो ट्रेन में उस जगह जहां दो कोच आपस में जुड़ते हैं, वहां अक्सर ये लिखा होता है- डोंट सिट हियर। अक्सर प्रेमी जोड़ों के लिए यह जगह बेड जैसी काम करती है। प्रेमी जोड़े यहाँ पसर कर बैठ जाते हैं, कभी कभी एक दूसरे की गोद में सिर रख कर लेट भी जाते हैं। ऐसा अक्सर देर शाम की मेट्रो में होता है, जब अपेक्षाकृत भीड़ कम होती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित सीट के पास कोच की इस फर्श पर रोमांस में डूबा जोड़ा हर ट्रेन में मिलता है। ब्लू लाइन या यलो लाइन पर ये ज्यादा है लेकिन किसी लाइन की मेट्रो इस दृश्य से वंचित है ऐसा नहीं है। जब प्रेम प्रदर्शन उन्माद में बदल जाता है तो ऐसी कुछ घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। मेट्रो अश्लील वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस जागी है और ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत केस दर्ज किया है ।

मेट्रो में ही इश्क क्यों? दिल्ली में रोमांस के लिए जगह की कमी नहीं है। यहाँ एक से एक पार्क हैं, जहाँ प्रेमी युगल जाकर रोमांस करते भी हैं। लोधी पार्क, सफ़दरजंग और बुद्धा पार्क तो इश्कबाजी के लिए पहले से ही मशहूर हैं। फिर मेट्रो क्यों? दिल्ली में पार्क तो कई हैं लेकिन वहां भीड़ लगी रहती है। दूसरी बात कहें तो दिल्ली का मौसम भी जिम्मेदार है दिल्ली मेट्रो में हाल के दिनों में रोमांस की घटनाएं बढ़ने के पीछे। इन दिनों गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल है। उमस भरी गर्मी में पार्क तक जाने के लिए भी जेब में ऑटो के लिए पैसे होने चाहिए। समय का अभाव दूसरी सबसे बड़ी समस्या समय की, हर मेट्रो में सफर करने वाला रोमांटिक कपल सिर्फ रोमांस करने के लिए घर से नहीं निकलता। अक्सर ऐसे युवा या तो पढ़ाई कर रहे होते हैं या कहीं कोई प्राइवेट नौकरी। ऐसी स्थिति में उनके पास बाहर कहीं जाकर रोमांस करने के लिए समय नहीं होता। यानी प्रेम करना इनका पेशा नहीं होता। पेशेवर प्रेमी तो कतई नहीं। ये तो कॉलेज से लेक्चर सुनकर निकले या दफ्तर में काम करने के बाद बॉस की डांट सुनकर निकलने के बाद अपने मन के बोझ को हल्का करने के लिए रोमांस का सहारा लेते हैं।

रोमांस के लिए जेब में पैसे नहीं ये प्रेमी जोड़े पार्क में नहीं जा सकते। रोमांस के लिए होटल का कमरा नहीं बुक कर सकते क्योंकि दिल्ली में रोमांस के लिए कमरा बुक करना किसी भी युवा जोड़े की जेब पर भारी पड़ेगा। जबकि तमाम मेट्रो ट्रेन के कोच एसी हैं। चिलचिलाती धूप की जगह सफर के दौरान मेट्रो कोच ज्यादा बेहतर विकल्प नजर आता है। भीड़ रहित स्टेशन पसंदीदा स्थान दिल्ली में वैसे मेट्रो स्टेशन जहां से बहुत कम लोग चढ़ते या उतरते हैं वैसे भूमिगत मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर ऐसे प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान होता है। इसलिए भी कि वहां तक एसी की वजह से गर्मी नहीं लगती और भीड़ की नजरों से भी बचे रहते हैं। क्योंकि मेट्रो स्टेशनों पर ये लिखा रहता है कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। फिर भी ऐसे जोड़े ऐसे कोनों की तलाश कर लेते हैं जिनसे ये कैमरे की नजर से बच जाएं। रील बनाने वालों ने बढ़ाई मुश्किल मेट्रों में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वालों ने इनकी मुश्किल बढ़ा दी है। ऐसे जोड़े अपना वीडियो वायरल हो जाए इस प्रयास में तेज संगीत बजाने से लेकर बिकनी में मेट्रो कोच में डांस करने जैसी उल-जलूल तमाम तरह की हरकतें करते हैं, जिनकी वजह से ऐसे मनचलों को सबक सिखाने के लिए पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो रेल निगम ([DMRC) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। अपील की गई कि सफर के दौरान ऐसी हरकत गलती से भी ना करें। दिल्ली मेट्रो के इस मीम का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया है।

Advertisement

Advertisement