फर्रुखाबाद में राघव चतुर्वेदी नाम का एक सिपाही कादरी गेट थाने में तैनात है. उसने क्षेत्राधिकारी नगर को 5 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था और उसने आवेदन में लिखा था कि मुझे 3 साल पुलिस की नौकरी करते हो गए हैं कोई विवाह का रिश्ता नहीं आया. सिपाही ने अपने लेटर में लिखा कि विवाह की आयु भी अंतिम सीढय़िों पर है, बड़ी मुश्किल से मेरी शादी का पहला संबंध आया है मुझे छुट्टी देने की कृपा करें. वहीं सिपाही के आवेदन को देखते हुए छुट्टी स्वीकृत कर दी गई है, लेकिन सिपाही की छुट्टी का लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपी पुलिस के सिपाही राघव चतुर्वेदी ने अपने छुट्टी के आवेदन में लिखा- “सेवा में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय (सदर) जनपद फतेहगढ़, विषय- शादी करने के लिए कन्या दर्शनार्थ अवकाश. महोदय, सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने प्रार्थी को दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया कि वह प्रार्थी के लिए कन्या देखने जा रहे हैं. प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे तीन साल होने जा रहे हैं, अभी तक प्रार्थी का विवाह नहीं हुआ है. महोदय पुलिस के लड़कें के शादी के रिश्ते भी न के बराबर आ रहे हैं. श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है. महोदय प्रार्थी की विवाह की आयु भी अंतिम सीढिय़ों पर है. अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्राथी को 5 दिन का आवस्मिता अवकाश प्रदान करने की कृपा करें महोदय की महान कृपा होगी.”
वहीं अब इस छुट्टी के लेटर के बाद प्रार्थी सिपाही की छुट्टी भी मंजूर हो गई है लेकिन उसकी छुट्टी का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.