Home » नशे के सौदागर गिरफ्तार, ड्रग्स और प्रतिबंधित सिरप बरामद
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

नशे के सौदागर गिरफ्तार, ड्रग्स और प्रतिबंधित सिरप बरामद

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हए राजधानी पुलिस ने नशीली दवाओं और ड्रग्स का व्यापार करने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 1440 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप और 5 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। पहली कार्रवाई राजेन्द्र थाना और दूसरी कार्रवाई टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, राजधानी में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी शहर व क्राइम के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्र के चौरसिया कॉलोनी रिज मेडिकल गली पास कुछ व्यक्ति बोरी में प्रतिबंधित दवा रखे हुए है। इस सूचना में पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा। तीनों की तलाशी लेने पर बोरी में 1440 शीशी प्रतिबंधित दवा जब्त की गई। जब्त माल की कीमत 3 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के नाम ईरफान खान उर्फ बब्लू 44 वर्ष निवासी रिज मेडिकल चौरसिया कालोनी थाना टिकरापारा, अब्दुल फहीम 45 वर्ष निवासी चूडी लाईन शनि मंदिर गोलबाजार थाना, मोहम्मद रिजवान 44 वर्ष निवासी गौसिया मस्जिद के सामने वाली गली सलीम का मकान संतोषी नगर थाना टिकरापारा है। दूसरी कार्रवाई राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली कि 12 सितंबर को मेडिशाइन हॉस्पिटल रोड अमलीडीह स्थित जय माता दी किराना स्टोर के पास एक्टिवा सवार एक व्यक्ति ड्रग्स रखा हुआ है और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक खोज रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 5 पैकेट एमडी ड्रग्स जब्त किया गया। ड्रग्स की कीमत एक लाख बताई जा रही है। आरोपी का नाम जय राजपाल 22 साल निवासी पवन विहार कॉलोनी मेडिशाईन हॉस्पिटल रोड थाना न्यू राजेन्द्र नगर है।

Advertisement

Advertisement