हमारी प्रकृति इतनी सुंदर है जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। प्रकृति समय-समय पर हमें ऐसे कई दृश्य दिखाती रहती है, जिन्हें देखने के बाद हम उस पर यकीन नहीं कर पाते हैं। कभी समंदर की बड़ी-बड़ी लहरे देखने को मिलती है तो कभी आसमान में सुंदर रंग जिसे हम रेनबो कहते हैं, वो देखने को मिलता है। मगर ऐसा जरूरी नहीं कि प्रकृति का दिखाय हर नजारा हम अपनी खुद की आंखों से देख लें क्योंकि हम हर जगह नहीं हो सकते हैं। तो इसकी कमी सोशल मीडिया पर पूरी कर देता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। आसमान में बिजली चमकते हुए तो कई बार देखा होगा मगर कभी जमीन से आसमान की तरफ बिजली को जाते हुए देखा है क्या?
वायरल हो गया वीडियो
सोशल मीडिया पर आजकल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि अचानक आसमान में बहुत तेज की बिजली चमकती है। बिजली आसमान में कुछ इस तरह चमकती है जैसे मानो ये धरती से आसमान की तरफ जा रही है। हालांकि जब आप इसे ध्यान से देखेंगे तो समझेंगे कि बिजली काफी दूर से चमकते हुए कैमरामैन की तरफ आ रही है। इसी वजह से लगता है जैसे ये वीडियो जमीन से आसमान की तरफ जा रही है। ऐसे शानदार और अद्भुत दृश्य कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं।
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @HowThingsWork_ नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि, संभवतः ग्राउंड से बादल की तरफ बिजली चमकने की अब तक का यह सबसे बेहतरीन नजारा है। यह अद्भुत प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के बर्ले हेड्स में कैद किया गया। (credit : indiatv.in)