रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग महानदी भवन द्वारा 14 अगस्त 2020 को एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में पशुधन की व्यवस्था के सम्बध में 7 बिंदुओं पर आदेश जारी किया गया है। प्रदेश संयोजक अंकुर समाज सेवी संस्था एवं जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने 5 वां बिंदु पर अपना आपत्ति दर्ज कराते हुए पंचायत सचिवों का समर्थन करते हुए मोर्चा खोल दिया है। जिसमें कहा गया है खुले में विचरण करने वाले पशुधन को गोठान पहुंचाने की जवाबदारी पंचायत सचिवों की होगी।

जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा अपने दौरा के दौरान ग्राम बरगांव (पिपरोलडीह) में पशुधन को उनके गंतव्य तक पहुंचा कर इस आदेश का विरोध किया है। जिला पंचायत सभापति टिकरिहा ने कहा कि पंचायत सचिवों पर इस प्रकार की जवाबदारी थोपना उचित नहीं है। सचिवों के पास पंचायत से सबंधित बहुत से काम रहते है । इसके लिए सरकार स्थानीय स्तर पर अलग से व्यवस्था करें। इस प्रकार से जवाबदारी मिलने के बाद पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सचिवालय में कम गलियों में काम करते ज्यादा नजर आएंगे। जिससे अव्यवस्था व्यप्त हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि इस गौठान व्यवस्था को दुरुस्त करें। केवल ?ोटो खिंचा लेने और फीता काट लेने से काम नहीं बनेगा। जब भी हमें सड़कों पर पशुधन दिखे तो उसकी समुचित व्यवस्था करने का प्रयास करना होगा। जिससे इस योजना को सफल बनाया जा सके।

इस सांकेतिक प्रदर्शन में नारद यादव, धीरज साहू, नरसिंग साहू, टीकाराम साहू, धनीराम यादव, लोकेश वर्मा, निर्मल धीवर, खिलेंद्र यदु, युवराज साहू, दिनु साहू, प्रीतम साहू, सोनू, सुभम, सुमित, राजू, राधेश्याम, नीलकंठ, राजा, चतुर साहू, सुरेश, हेमंत, सुमेर, टीकाराम, राज, अजय, रामबिसाल, प्रेम, रामाधार, नारायण, रामू, संतोष, रघुवंदन, संतोष, मिलन, बउवा, कमलेश, विक्री, सम्पति, विदेशी, भारत रामदयाल व बड़ी संख्या में बारगांव, देवरी, खर्रा, मटिया, सरदा व कोसपातर ग्रामीण उपस्थित थे।












