Tuesday, September 23

अक्टूबर का महीना कल से शुरू होने जा रहा है और हर बार की तरह भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2023 महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, त्योहारों की भरमार वाले अगले महीने में कुल 16 बैंकिंग अवकाश पड़ रहे हैं. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
छुट्टी के साथ हो रही अक्टूबर की शुरुआत
सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी और ईद समेत कई पर्वों के चलते छुट्टियों की भरमार थी और अक्टूबर महीने में भी एक के बाद कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनमें बैंकों में काम-काज नहीं होगा. अक्टूबर में गांधी जयंती, दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा तक के मौके पर आरबीआई ने बैंक हॉलिडे घोषित किया है. खास बात ये है कि महीने की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ हो रही है. 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को Gandhi Jayanti का अवकाश है.
RBI की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अक्टूबर 2023 के लिए घोषित किए गए बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें तो महीने में 1,8,14,15,22,28 और 29 अक्टूबर को दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. यहां बता दें कि केंद्रीय बैंक Bank Holiday लिस्ट देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले पर्वों और आयोजनों को ध्यान में रखकर बनाता है और ये बैंकिंग छुट्टियां इन राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.
ऐसे में अगर आप घर से किसी बैंकिंग काम के लिए तो इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो आप बैंक पहुंचे और वहां पर ताला लटका हुआ नजर आए. आरबीआई द्वारा जारी किए गई लिस्ट को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके देख सकते हैं.
इन तारीखों पर बैंकों में नहीं होगा काम-काज
तारीख दिन कारण स्थान
1 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
2 अक्टूबर सोमवार गांधी जयंती सभी जगह
8 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
14 अक्टूबर दूसरा शनिवार महालया कोलकाता समेत सभी जगह
15 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
18 अक्टूबर बुधवार कटि बिहू असम
21 अक्टूबर शनिवार दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) त्रिपुरा, असम, मणिपुर, बंगाल
22 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
23 अक्टूबर सोमवार दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, उत्तराखंड, बिहार
24 अक्टूबर मंगलवार दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा आंध्र प्रदेश, मणिपुर छोड़ सभी जगह
25 अक्टूबर बुधवार दुर्गा पूजा (दसैन) सिक्किम
26 अक्टूबर गुरुवार दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस सिक्किम, जम्मू-कश्मीर
27 अक्टूबर शुक्रवार दुर्गा पूजा (दसैन) सिक्किम
28 अक्टूबर चौथा शनिवार लक्ष्मी पूजा बंगाल समेत सभी जगह
29 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
31 अक्टूबर मंगलवार सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन गुजरात
ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम
बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930