Home » छग विधानसभा चुनाव 2023 : अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छग विधानसभा चुनाव 2023 : अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नवंबर-दिसंबर महीने में संभावित विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेजी हो गई है। भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी भी कर दी है। वहीं दूसरी सूची भी जल्द जारी होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही अन्य दल और पार्टियों ने भी अपनी-अपनी दावेदारी जताई है। इसी परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने भी छत्तीसगढ़ में दोनों ही प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा से समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की मांग की है। ताकि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के समाजसेवी राज्य के विकास में भी अपना योगदान दे सकें।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभूषण वर्मा (चन्दू) ने कहा कि देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी हमारे समाज के लोग काफी संख्या में निवासरत हैं। जिनके अपने समाज के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी काफी प्रतिष्ठा है। साथ ये कुर्मी क्षत्रिय महासभा के सामाजिकजन नित निरंतर प्रदेश और देशहित में अपना योगदान देते हैं। इसलिए हमारी मांग की है कि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा टिकट दे, ताकि हमारे सामाजिक जन समाज के साथ-साथ प्रदेश और देश के विकास में भी अपनी भागीदारी दिखा सकें।
श्री वर्मा ने आगे बताया कि उनका संगठन अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा देश के सबसे पुराने संगठनों में शामिल है। यह संगठन विगत 129 वर्षों से लगातार सामाजिक स्तर पर विविध आयोजन और कार्यक्रमों के जरिए समाज के लोगों को एकजुटता के साथ जोड़े रखा है। साथ ही महासभा की अपनी एक विस्तृत कार्यकारिणी भी है, जो हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रही है।
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों में यदि उनके महासभा को ज्यादा से ज्यादा टिकट मिलती है, तो मैं निश्चिंत होकर कहना चाहूंगा कि हमारी महासभा के लोग जीतकर अवश्य आएंगे और पार्टी के रीति-नीति को आम जनता के सामने रखेंगे। इसलिए हमारे अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के लोगों को छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनावों में ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया जाए।

Advertisement

Advertisement