Home » छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा का अनियमित सत्याग्रह एवं सीएम हाउस मार्च स्थगित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा का अनियमित सत्याग्रह एवं सीएम हाउस मार्च स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित अनियमित सत्याग्रह एवं सीएम हाउस मार्च को स्थगित कर दिया गया है। मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को अनियमित सत्याग्रह एवं सीएम हाउस मार्च का कार्यक्रम धरना स्थल ग्राम तूता नवा रायपुर में आयोजित किया गया था, लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। श्री साहू ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों की हित में अपना संघर्ष अन्य माध्यमों से जारी रखेगा। श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जनघोषणा के बिंदू क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छंटनी न करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने का वादा किया था। अनियमित मंच से 14 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री ने स्वयं वचन दिये थे कि इस वर्ष किसानों के लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। परंतु पौने पांच साल में कांग्रेस सरकार इन वर्गो के कर्मचारियों के लिये किये गये वादे को पूरा ना कर वादा खिलाफी किया है।

Advertisement

Advertisement