रायपुर में शनिवार रात गणपति विसर्जन की झांकी निकली तो लोग झूम उठे। पूरे एक साल के इंतजार के बाद हजारों की संख्या में भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। झांकियों की रंग-बिरंगी रोशनी ने पूरा शहर जगमग हो गया। इन झांकियों का जगह-जगह नेताओं और समाजसेवियों ने स्वागत भी किया।
जयस्तंभ चौक भी झांकियों की रोशनी से सराबोर हो गया। रात करीब 9 बजे राठौर चौक से झांकियों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई। रात भर भीड़ के बीच झांकियां अपनी रूट पर आगे बढ़ती रही और लोग डीजे-धुमाल की धुन पर थिरकते रहे।