कभी लापरवाही तो कभी वीडियो बनाने की लत की वजह से लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. आए दिन देश के किसी न किसी कोने से ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं. अब एक बार फिर ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना बिहार से सामने आई है. बिहार के बगहा रेलवे स्टेशन पर एक शख्स तब रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जब ट्रेन वहां से गुजर रही थी. ट्रेन शख्स के ऊपर से पूरी गुजर गई. हालांकि गनीमत यह रही कि उसे एक भी खरोंच नहीं आई.
जानकारी के मुताबिक, 24 साल का शख्स बेतिया के उत्तरवारी पोखरा इलाके का रहने वाला है. वह कोल्ड ड्रिंक और बिस्कुट खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा था. जब वो खाने की चीजें लेकर वापस ट्रेन की ओर बढ़ा तो उसने देखा कि ट्रेन चल चुकी है. ट्रेन ने धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ ली थी. शख्स ने जब देखा कि उसकी ट्रेन छूट रही है तो वो तुरंत दौड़ पड़ा. जैसे ही उसने तेज रफ्तार ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की, ठीक तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो ट्रेन की पटरी के किनारे खाली स्पेस में जा गिरा.
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
abplive.com की खबर के अनुसार, पटरी पर गिरने के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्टेशन पर तैनात GRP और बाकी यात्री शख्स की मदद करने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन वे भी उसे तुरंत बाहर नहीं निकाल सके, क्योंकि ऊपर ट्रेन गुजर रही थी. सभी ने उसे शांत रहने और न हिलने की सलाह दी.
जब ट्रेन गुजर गई, तब एक पुलिस कर्मी और कुछ यात्रियों ने उसे ट्रैक से उठाया और प्लेटफॉर्म पर चढ़ाया. शख्स की पहचान प्रतीक कुमार के तौर पर हुई है. इस घटना में उसे मामूली चोटें आई हैं. पहले उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद चोटों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.